Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बजाज की फैक्ट्री में 140 वर्कर कोरोना पॉजिटिव,  2 की मौत

बजाज की फैक्ट्री में 140 वर्कर कोरोना पॉजिटिव,  2 की मौत

0
1818

देश में कोरोना महामारी ने आम से लेकर खास सभी को अपनी चपेट में ले रखा है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी है. इस बीच खबर है कि दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की नामी कंपनी बजाज ऑटो के वालूज फैक्ट्री में 140 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दो कर्मचारियों की मौत भी गो गई है. हालांकि ये दोनों पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वालूज प्लांट में कुल मिलाकर 8100 से ज्यादा लोग काम करते हैं. मौजूदा समय में कंपनी में संक्रमित 140 कर्मचारियों की संख्या कुल क्षमता का 2 प्रतिशत से भी कम है. उधर कंपनी ने कोरोना की वजह से इस फैक्टरी में फिलहाल बंदी से इनकार किया है. इस फैक्ट्री में लॉकडाउन की वजह से एक महीने की लंबी बंदी के बाद 24 अप्रैल से उत्पादन शुरू हुआ था. इस फैक्ट्री में 8100 से ज्यादा लोग काम करते हैं.

कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी रवि कयार्न रामास्वामी ने कहा कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि महाराष्ट्र के वालुज में स्थित हमारी फैक्ट्री को कुछ सदस्यों को कोरोना होने से बंद करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि वालुज में निर्माण यूनिट में सामान्य तौर पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की तरह बजाज ऑटो भी कोरोना वायरस के साथ जीना सीख रहा है. हम कोशिश करेंगे कि हमारा बिजनेस ऑपरेशन सामान्य तौर पर चलता रहे, हम जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. दूसरा विकल्प यह है कि फैक्ट्री को नो वर्क नो पे के नियमों के साथ बंद करना. लेकिन इस पॉलिसी की वजह से हमारे कर्मचारियों पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है और सप्लाई चेन पर भी असर पड़ने की आशंका है.

कंपनी ने कहा कि फैक्टरी में कोरोना पॉजिटिव स्टाफ मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है कि देश भर में क्रमवार तरीके से लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. इसकी वजह से देश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. वालूज में हर साल 5,00,000 बाइक का उत्पादन होता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sex-in-un-car-video-goes-viral/