महाराष्ट्र में जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सरकार को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वहीं विपक्ष अपने विधायकों को बचाने के लिए अलग अलग तरीके की रणनिती अपना रही है. ऐसे में कल शाम मुंबई में तमाम विपक्षी दलों के विधायकों की परेड रखी गई और बीजेपी को समर्थन ना देने की शपथ दिलवाई गई.
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की परेड और संयुक्त शक्ति प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि विधानसभा के पटल पर उनकी पार्टी ही आखिरी जीत दर्ज करेगी. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की ‘पहचान परेड’ की आलोचना करते हुए इसे राज्य के लोगों और लोकतंत्र के साथ क्रूर मजाक करार दिया. विपक्षी दलों की ओर यहां होटल के समक्ष विधायकों की अभूतपूर्व सार्वजनिक परेड कराकर 162 विधायकों के समर्थन का दावा करने के कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में होने वाले विश्वासमत से इसकी बराबरी नहीं की जा सकती है.
#WATCH Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assembled at Hotel Hyatt take a pledge, “I swear that under the leadership of Sharad Pawar, Uddhav Thackeray & Sonia Gandhi, I will be honest to my party. I won’t get lured by anything. I will not do anything which will benefit BJP”. pic.twitter.com/CV8VhOmKl1
— ANI (@ANI) November 25, 2019
पूर्व मंत्री ने कहा कि पहचान परेड गवाहों के लिए होती है जिसमें वे अपराधियों की पहचान करते हैं. शेलार ने कहा, ‘हम विधानसभा के पटल पर जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. होटल में इस तरह की परेड सदन में बहुमत साबित करने में सहायक नहीं होगी.’ शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे एवं विधायक आदित्य ठाकरे के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर शपथ लेने पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, ‘शिवसेना नेताओं ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. यह दिखाता है कि उनका हिन्दुत्व कितना खोखला है.’ शेलार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान 162 विधायकों की मौजूदगी पर भी आशंका जताई. उन्होंने कहा, ‘आपकी अपनी तस्वीर हो सकती है, ताकत दिखाने के लिए आपके अपने फोटोग्राफर हो सकते हैं लेकिन वह भाजपा है जो अंतिम समय में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी.’