Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केरल विमान हादसा: अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि

केरल विमान हादसा: अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि

0
407

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हुए विमान हादसा में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा था.

इस हादसे में विमान के दो दुकड़े हो गए जिसमें पायलट और को-पायलट की भी मौत हो गई.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार सुबह कोझिकोड पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, इस हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हुई है.
वहीं 127 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें : केरल: रनवे से फिसला 174 यात्रियों को ला रहा विमान, पायलट की मौत

वंदे भारत मिशन पर था विमान

दरअसल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था.
दुबई से 184 यात्रियों और 2 पायलट समेत क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकराया और दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

डीजीसीए के डीजी के मुताबिक कम से कम 170 लोग सुरक्षित हैं.
लेकिन विमान के पायलट और को-पायलट की इस हादसे में मौत हो गई.

केविन क्रू के 4 सदस्य बचे

वहीं केबिन क्रू के चार सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए. हादसे की पुख्ता वजह जांच के बाद सामने आएगी लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान रनवे को पार कर गया.
विमान में 10 नवजात बच्चे भी सवार थे.

दरअसल, कोझिकोड का रनवे ज्यादा लंबा नहीं है.
बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम थी. भारी बारिश हो रही थी. रनवे पर भी पानी भरा था.
ऐसे में दुबई से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान शाम को करीब 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड पहुंचा था.
हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ. हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान विमान में आग नहीं लगी.

पीएम ने की सीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की जानकारी के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की.
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें