Gujarat Exclusive > राजनीति > दिल्ली विधानसभा चुनाव : 1 बजे तक 19.37 फीसदी वोटिंग, विवाह समारोह में जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव : 1 बजे तक 19.37 फीसदी वोटिंग, विवाह समारोह में जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान

0
252

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 19.37 फीसदी वोटिंग हुई है. आपको बता दें कि 12 बजे तक 15.68 और 11 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हुई थी. सुबह हल्की ठंड होने के कारण मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गई थी लेकिन दोपहर होते-होते मतदान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई. शाहीन बाग में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. शाहीन बाग स्कूल में 11 बजे तक 30 फीसद और शाहीन बाग ठोकर नम्बर 8 पर 35 फीसद मतदान दर्ज हुए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी मतदान किया. दिल्ली में मतदान के लिए 13 हजार 750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 148 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने औरंगजेब लेन पर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

लक्ष्मी नगर में एक दूल्हे ने विवाह समारोह में जाने से पहले मतदान किया और बूथ पर उसके परिजनों में जमकर डांस किया. राजधानी के यमुना विहार सहित अन्य कई इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा.