Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अगस्त में 19 लाख लोगों की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से गई नौकरियां

अगस्त में 19 लाख लोगों की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से गई नौकरियां

0
887

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में करीब 19 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. कोलकाता स्थित टेलीग्राफ अखबार ने एक निजी अध्ययन का हवाला देते हुए देश में बेरोजगारी की स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.

“द सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी” (CMIE) द्वारा संकलित आंकड़ों में रोजगार की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ था. लेकिन अगस्त में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.32 प्रतिशत हो गई है. सीएमआईई के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद पिछले साल की समान अवधि में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.35 फीसदी हो गई.

आंकड़ों के आधार पर सीएमआईई का कहना है कि जुलाई में 39.97 करोड़ लोगों को रोजगार मिला था. लेकिन अगस्त में इनकी संख्या घटकर 39.78 करोड़ रह गई. इससे पता चलता है कि पिछले महीने 19 लाख लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है.

सीएमआईई के मुताबिक, इस साल मई में बेरोजगारी दर 11.9% थी और इस महीने 15 मिलियन लोगों की नौकरी चली गई. यह वही वक्त था जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने चरमसीमा पर थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-shooter-gold-and-silver-medal/