गांधीनगर: गुजरात की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. सुबह 9 बजे से शुरू होने वाला मतदान शाम 4 बजे खत्म हो गया. अब वोटों की गिनती जारी है इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी के दो वोटों पर आपत्ति जताई है. बीजेपी के भूपेंद्रसिंह चुडासमा और केसरी सिंह सोलंकी के वोट को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने दोनों वोटों को रद्द करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है.
बीजेपी के इन दोनों विधायकों के वोट को रद्द करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने कहा कि चूंकि भूपेंद्रसिंह चूडास्मानी का मामला सब ज्यूडिशयल होने की वजह से उनके वोट को अलग रखा जाए. वहीं केसरी सिंह सोलंकी पूरी तरह स्वस्थ होने के बावजदू भी उन्होंने झूठे स्वास्थ्य को लेकर गलत सबूत दिए हैं. इसलिए दोनों विधायकों के वोट रद्द कर दिए जाएं.
गुजरात में 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाली चुनाव में बीटीपी के दोनों विधायकों के हिस्सा नहीं लेने की वजह से चुनाव और ज्यादा रोचक हो गया है. बीटीपी विधायक छोटू वसावा ने दोनों दलों पर आदिवासियों के साथ अन्याय, उनके जल, जंगल जमीन की मांग को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए वोटिंग प्रक्रिया से अपने आपको दूर रखा. माना जा रहा है कि भाजपा की रणनीति थी कि ये दोनों विधायक चुनाव में हिस्सा ना ले इससे सीधे-सीधे बीजेपी को फायदा होगा.
राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में फिलहाल 172 सदस्य हैं. इस गणित के हिसाब से प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 35 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. भाजपा के पास 103 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 65 विधायक है. चुनाव के ऐलान के बाद से कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे कांग्रेस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/btp-mlas-did-not-participate-in-rajya-sabha-elections/