Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुखद: अयोध्या लौट रहे 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

दुखद: अयोध्या लौट रहे 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

0
1426

कोरोना वायरस के आतंक के बीच प्रवासी मजदूरों के दुर्घटना का शिकार होने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन के कारण पैदल ही श्रमिक अपने घर जाने को मजबूर हैं जिसके चलते आए दिन कई हादसे की भी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के बाद औरैया और अब अयोध्या में घर लौटते दो श्रमिकों की दुखद मौत हो गई. अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के प्रवासी मजदूरों की घर लौटते वक्त मौत हो गई.

हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. वहीं इस मामले में सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. साथ ही स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव ने शोक जताते हुए दोनों शवों को मंगाने के लिए संबंधित डीएम व एसपी से बात की है. साथ ही दोनों मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रहे एक वाहन के जनपद अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत मौके पर पहुंच कर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

मालूम हो कि रुदौली के सुखनंदन का पुरवा मजरे बड़ेला की 85 वर्षीय वृद्ध महिला रमरता की सूरत से घर आते वक्त कानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं इससे पहले औरैया में शनिवार को नेशनल हाईवे पर ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में डीसीएम के टकरान से उसमें सवार 24 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि करीब तीन दर्जन घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. ये सभी प्रवासी दिल्ली और फरीदाबाद से गोरखपुर और बिहार लौट रहे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-52/