Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > 1 जून से हर रोज चलेंगी 200 ट्रेनें, रेल मंत्री ने कहा- जल्द शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

1 जून से हर रोज चलेंगी 200 ट्रेनें, रेल मंत्री ने कहा- जल्द शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

0
2698

देश में जारी कोरोना संकट ने भारत को लॉकडाउन की स्थिति में कर दिया है. ऐसे में कई राज्यों में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों की व्यथा तो किसी से छुपी नहीं है लेकिन काम-धंधे वाले लोगों की भी जीवन की रफ्तार थम गई है. हालांकि कई राज्यों से रेलवे श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी बीच खबर है कि भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रही है, जो गैर-वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेनें होंगी और इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध होगी. जल्द ही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

इस बात की जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी. इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी.

 

मालूम हो कि देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला किया था. इसके अलावा 15 स्थानों से ट्रेनों का खास परिचालन भी शुरू किया गया था लेकिन कई जगहों पर फंसे लोगों के लिए यह कोशिश काफी नहीं थी. लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब रेलवे ने उनकी समस्याओं को देखते हुए 200 और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ndrf-ready-to-deal-with-cyclone-amfan/