Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 22,252 नए मामले, 467 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 22,252 नए मामले, 467 लोगों की मौत

0
1258

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो बीते कुछ दिनों के रिकॉर्ड तोड़ आकड़े के मुकाबले कम है. लेकिन 20 हजार से ज्यादा जरूर है. बीते कई दिनों से भारत में एक दिन में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच रही थी जिसकी वजह से भारत ने रुस को भी पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित देशों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गया था.

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 22,252 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में 467 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 19 हजार के पार पहुंच गई है. जिसमें से 2,59,557 एक्टिव केस हैं. जबकि 4,39,948 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. अभी तक इस वायरस की वजह से भारत में 20,160 लोगों की जान जा चुकी है.

गुजरात में कोरोना का आतंक

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में जहां कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है तो वहीं गए नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 735 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में 17 और लोगों की मौत हुई है.


इसके साथ गुजरात में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,858 हो गई है। वहीं 17 और लोगों की मौतों के साथ इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 1,962 हो गई. वहीं सोमवार को 423 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक राज्य में 26,323 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.