Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में जारी है कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में 226 नए मामले और 19 लोगों की मौत

गुजरात में जारी है कोरोना का तांडव, बीते 24 घंटे में 226 नए मामले और 19 लोगों की मौत

0
2363

कोरोना वायरस महामारी के गढ़ बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है. आए दिन तमाम एहतियात बरतने के बावजूद नए मामले और कोरोना से हो रही मौतों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. गुजरात में अब तक कोरोना के 3774 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि अब तक राज्य में कुल 181 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में 226 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है जहां 164 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से अहमदाबाद में कोरोना पोजिटिव मामलों की संख्या 2543 हो गई है. उधर वडोदरा में 15, सुरत में 14, आणंद-राजकोट में 9-9, बोटाद-गांधीनगर में 6-6 जबकि भरूच और भावनगर में 1-1 नए मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है. अब तक अहमदाबाद में कोरोना के 2543 आए हैं और इस दौरान कुल 128 लोगों की मौत हुई है. वहीं सुरत में अब तक 570 मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा वडोदरा में भी अब तक 255 मामले सामने आए हैं और 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

साथ ही राजकोट में 55, आणंद में 60, भावनगर में 41, भरूच में 31, गांधीनगर में 36, पंचमहाल में 20, बनासकांठा में 28, छोटा उदेपुर में 13, नर्मदा में 12, अरवल्ली में 18, बोटाद में 19, महिसागरमें 10 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bodies-of-two-priests-found-at-a-temple-in-bulandshahr-police-investigation-underway/