Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायक कोरोना से संक्रमित

पंजाब विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायक कोरोना से संक्रमित

0
413

देश में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. रोजाना हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. आम ही नहीं खास भी अब इसकी जद में आने लगे हैं. पंजाब में भी कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब संक्रमण का शिकार राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी हो रहे हैं. विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायकों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बताए जा रहे हैं कि इनमें से ज्यादातर विधायक आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शेयर किया बारिश में नहाते मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर का मनोरम वीडियो

मालूम हो कि 28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है.
इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है.

117 टेस्ट में से 23 विधायक संक्रमित

बताया जा रहा है कि कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हालांकि सरकार की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
खबरों के मुताबिक जो विधायक संक्रमित पाए गए हैं उनमें कुछ तो घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं.
कुछ विधायक निजी चिकित्सालयों में चिकित्सकीय लाभ ले रहे हैं.

पंजाब में बढ़ रहे मामले

पंजाब में कोरोना के अब तक 44,577 केस सामने आए हैं.
राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 14254 है जबकि 29,145 लोग रिकवर कर चुके हैं.
कोरोना के कारण राज्‍य में 1198 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

वहीं भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 32,34,474 पहुंच चुकी है.
पिछले 24 घंटों में 67,151 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1059 लोगों की मौत हुई है.
देश में कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-canceled-suspension-of-ahmed/