Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में आए राजकोट सेंट्रल जेल के 23 कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

कोरोना की चपेट में आए राजकोट सेंट्रल जेल के 23 कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

0
479

राजकोट: पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां राज्य में बारिश ने भी तबाही मचा रखी है.

वहीं दूसरी ओर गुजरात के राजकोट में भी कोरोना पूरे रफ्तार से फैल रहा है. ऐसे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार राजकोट सेंट्रल जेल में बंद 23 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जेल प्रशासन में हड़कंप

जेल में बंद कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले अन्य कैदियों को ट्रेस किया जा रहा है.

वहीं जानकारी मिल रही है कि इन कैदियों के संपर्क में आने वाले कई अन्य कैदी भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. जिससे सेंट्रल जेल में कोरोना के कैदियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कल राजकोट में कुल 95 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार के पार पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: कार में आई मामूली खरोंच, टेम्पो चालक को अपहरण कर मांगी 1.5 लाख की फिरौती

गुजरात में बढ़ा कोरोना का खतरा

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ये हैं कि पिछले कई दिनों से हर रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

इसी कड़ी में गुजरात में आज कोरोना के 1094 मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 77,663 हो गई है.

उधर कोरोना से आज प्रदेश में 19 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2767 तक पहुंच गया.

मौजूदा समय में राज्य में 14,359 सक्रिय मामले हैं जबकि 60,537 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्य में 76 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 14,283 लोगों की हालत स्थिर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-raj-bhavan-is-being-spied-on-governor-jagdeep-dhankar/