गुजरात सरकार ने IAS कैडर 25 अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति का आदेश जारी किया है. इनमें 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं जबकि 10 को पदोन्नति दी गई है. राज्य सरकार के नए मुख्य सचिव के तौर पर अनिल मुकीम ने चार्ज संभालने के बाद पहली बार आधिकारियों के तबादले और पदोन्नति का आदेश जारी किया है.
आणंद, कच्छ व साबरकांठा जिलों के कलक्टरों के तबादले किए गए हैं. वहीं बंदरगाह व परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुनयना तोमर को ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स विभाग के प्रधान सचिव पद पर तबादला किया गया है. कमल दायाणी को जीएडी से हटाकर तोमर की जगह लाया गया है. सोनल मिश्रा की जगह एस जे हैदर को जीएसआरटीसी के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
आणंद के जिला कलक्टर दिलीप राणा को गांधीनगर में आदिवासी विकास आयुक्त, कच्छ जिला कलक्टर एम नागराजन को उच्च शिक्षा निदेशक के रूप में स्थानातंरित किया गया है. नवसारी के डीडीओ आर जी गोहिल को आणंद जिले का नया कलक्टर तथा साबरकांठा जिला कलक्टर प्रवीणा डी. के. को कच्छ का जिला कलक्टर नियुक्त किया गया. श्रम निदेशक सी जे पटेल साबरकांठा जिले के नए कलक्टर होंगे.