Gujarat Exclusive > राजनीति > RJD के 25 साल पूरे होने पर बोले लालू यादव, हम मिट जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे

RJD के 25 साल पूरे होने पर बोले लालू यादव, हम मिट जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे

0
869

पिछले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने वाली राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू यादव ने करीब तीन साल बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू ने कहा हम मिट जाएंगे लेकिन पीछे कभी नहीं हटेंगे. 25th Raising Day of RJD

आरजेडी का 25 वां स्थापना दिवस

नेताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने अपनी सजा के बारे में भी बात किया उन्होंने कहा कि अगर बेटा तेजस्वी और पत्नी राबड़ी नहीं होती तो मैं रांची की जेल में ही दम तोड़ देता. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का भविष्य बहुत उज्जवल है, मैंने पांच प्रधानमंत्री को देखा और बनाने में सहयोग किया. निकट भविष्य में हम देश को आगे बढाएंगे. 25th Raising Day of RJD

लालू यादव ने कहा हम मिट जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे  25th Raising Day of RJD

राष्ट्रीय जनता दल के 25वें स्थापना दिवस पर रखे गए समारोह को संबोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग ने RJD को बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ वोट देने का काम किया है. कार्यकर्ताओं के बल के कारण RJD आज सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. RJD को तोड़ने का प्रयास सब ने किया लेकिन पार्टी को महापुरुषों के आर्दशों पर बनाया गया है. 25th Raising Day of RJD

इतना ही नहीं RJD के 25 साल पूरा होने पर तेजस्वी यादव ने कहा आज लोजपा के पूर्व नेता रामविलास पासवान की जयंती हैं, हम उन्हें नमन करते हैं. वे मेरे पिता के मित्र रहे हैं. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. 25th Raising Day of RJD

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-bjp-12-mla-suspended/