Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 26 जनवरी ट्रैक्टर मार्च: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कोर्ट ने कहा- पुलिस करे उचित कार्रवाई

26 जनवरी ट्रैक्टर मार्च: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कोर्ट ने कहा- पुलिस करे उचित कार्रवाई

0
324

26 January Tractor March: किसानों के 26 जनवरी को दिल्ली आने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने थी लेकिन वह टल गई है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार इस पर पहले फैसला ले. चीफ जस्टिस एसए बोबड़े ने कहा कि मामला (26 January Tractor March) पुलिस का है, हम इस पर फैसला नहीं लेंगे. हम मामला फिलहाल स्थगित कर रहे हैं. अब इस मामले की सुनवाई परसों होगी.

ट्रैक्टर रैली 26 January Tractor March के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मने कहा कि दिल्ली में प्रवेश का मामला कानून और व्यवस्था का है, इसका निर्धारण पुलिस करेगी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर आपस में भिड़ीं 20 गाड़ियां, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

CJI ने किसानों के वकील एपी सिंह को कहा कि दिल्ली में कौन आएगा कौन नही ये पुलिस तय करेगी. हम पहली अथॉरिटी नहीं हैं. मालूम हो कि एपी सिंह ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी.

वहीं चीफ जस्टिस ने AG को कहा कि आप ये क्यों चाहते है कि आपको कोर्ट से आदेश मिले. आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा हम बुधवार को मामले की सुनवाई करेंगे.

दिल्ली पुलिस को शक

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी परेड 26 January Tractor March और किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में आतंकियों के पोस्टर लगवाए है. जिसमें से ज्यादातर खालिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध रखते हैं. दिल्ली पुलिस को डर है कि खालिस्तानी आतंकी कहीं भोले भाले किसानों की आड़ में आतंकी वारदात को अंजाम ना दे दें. उधर आज किसान संगठन महिला किसान दिवस भी मनाएंगे.

उधर ट्रैक्टर मार्च 26 January Tractor March से पहले किसान यूनियन महिलाओं को एकजुट करने के लिए महिला किसान दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली की सीमाओं पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.

किसान मोर्चा ने चढ़ूनी को किया सस्पेंड

संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी को सस्पेंड कर दिया है.  इस मसले पर संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो गुरनाम चढ़ूनी द्वारा बुलाई गई बैठक से संबंध नहीं रखता है. साथ ही इस मसले पर आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही अंतिम फैसला होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें