Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 390 नए मामले, अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार

गुजरात में कोरोना के 390 नए मामले, अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार

0
2283

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पिछले कुछ दिनों में जस की तस बनी हुई है. लगातार तीन दिनों से राज्य में करीब चार सौ लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए. इस तरह से गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7403 हो गई है.

राज्य में आए ताजा मामलों में से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां कोरोना वायरस के 269 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं सूरत में 20 वडोदरा में 25, अरावली में 20, गांधीनगर में 9, बनासकांठा में 8, खेड़ा-जामनगर-साबरकांठा में 7-7, पंचमहल में 6, भावनगर-आणंद-गिर सोमनाथ और महिसागर में 1-1 नए मामले सामने आए हैं.

269 नए कोरोना मरीजों के सामने आने से अहमदाबाद में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 5,000 को पार कर गई है. अहमदाबाद में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5260 तक हो गई है. इसके अलावा सूरत में कोरोना के अब तक 824 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं वडोडरा में 465 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गांधीनगर में 97, भावनगर में 84, आनंद 77, बनासकांठा में 75, राजकोट में 64, पंचमहल में 57, अरावली में 67, महिसागर में 43, बोटाद में 51 और मेहसाणा में 42 मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-violation-cop-injured-as-police-citizens-clash-in-shahpur/