Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 28,498 नए मामले, 553 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 28,498 नए मामले, 553 लोगों की मौत

0
1372

भारत में कोरोना पर काबू पाने के लिए पूरे देश में अनलॉक-2 का दौर जारी है. इस बीच कोरोना के बढ़ते आतंक का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के नए मामलों की संख्या आसमान को छू रहे हैं. पिछले दो दिनों से नए संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मंगलवार सुबह ताजा अपडेट के मुताबित देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर करीब 29 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,498 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 553 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 6 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 5 लाख 71 हजार 460 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

भारत में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत काफी पहले ही रुस को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है. मिल रही जानकारी के अनुसार हर दिन अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

पहली बार गुजरात में दर्ज हुए 900 से ज्यादा मामले

गुजरात में कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर चल रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार खतरनाक तरीके से तेज हो चली है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 902 नए मामलों सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42808 हो गई है. वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 2057 हो गई है.

सोमवार को गुजरात में 608 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 29,806 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. फिलहाल राज्य में 10,945 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 74 वेंटिलेटर पर हैं और 10871 मरीज स्थिर हालत में हैं. राज्य में अब तक कुल 4,70,265 टेस्ट किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-leader-abhishek-manu-singhvi-agitated-over-calling-lord-ram-a-nepali/