Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 28,701 नए मामले, 500 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 28,701 नए मामले, 500 की मौत

0
1642

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या अब डरावने लगने लगे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या देश में बढ़कर 8 लाख 78 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गई है.

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,701 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 500 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है. जिसमें से 3,01,609 एक्टिव मामले हैं, वहीं 5,53,471 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 500 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,174 हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना का कोहराम

राज्य में पिछले चार दिनों से 800 से अधिक नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 879 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैंं. जबकि इस वायरस की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में कोरोना को मात देने में 513 लोग कामयाब हुए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रविवार शाम को ताजा आकड़ों के मुताबिक कोरोना के 879 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़कर 41906 हो गई है. वहीं 13 लोगों के मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2047 हो गई है. जबकि अबतक कोरोना से 29198 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.