Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दारोगा समते 3 पुलिसकर्मी निलंबित, विकास दुबे के संपर्क में रहने का लगा आरोप

दारोगा समते 3 पुलिसकर्मी निलंबित, विकास दुबे के संपर्क में रहने का लगा आरोप

0
1457

बीते दिनों कानपुर के चौबेपुर में पुलिस की टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई थी जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार दोनों पर सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन अब मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. फोन कॉल डिटेल सामने आने के बाद 2 दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

कानपुर एनकाउंटर मामले की चांज करने पर सामने आया है कि कुख्यात आरोपी विकास दुबे के संपर्क में चौबेपुर पुलिस थाने के दो दारोगा और एक सिपाही थे. जिसके बाद दारोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा समेत सिपाही राजीव को एसएसपी ने निलंबित कर मामले की गहराई से जांच का आदेश दिया है.

कल कानपुर पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी थी पुलिस ने विकास दुबे के करीबी सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने खुलासा किया था कि पुलिस रेड से पहले ही आरोपी विकास दुबे को पुलिस स्टेशन से फोन आया था कि आज रात रेड होने वाली है. अग्निहोत्री के इस खुलासे के बाद पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर फौरी कार्रवाई करते हुए 2 दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

गौरतलब हो कि 60 से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ था जिसमें 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे. इस मामले के बाद जहां एक तरफ इसे लेकर सियासत शुरू हो गई थी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के इस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे थे कि इतने बड़े आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सिर्फ चंद सिपाहियों को लेकर क्यों गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-overtakes-russia-24-thousand-more-corona-cases-registered-in-last-24-hours/