Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नोटबंदी के 3 साल, राहुल और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

नोटबंदी के 3 साल, राहुल और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

0
612

देश में आज ही के दिन मोदी सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था और पुराने 500 और एक हजार के नोट बंद करने का एलान किया था। पीएम मोदी ने तीन साल पहले अचानक टीवी पर देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी की घोषणा की थी। जिसे विपक्षी नेताओं ने तुगलकी फरमान बताया था। अब नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, “यह नोटबंदी के टेरर अटैक का तीसरा साल है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। कई लोगों की जान गई। लाखों छोटे कारोबार बंद हुए और लाखों भारतीय बेरोजगार हुए। इस अटैक के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें अभी सजा मिलना बाकी है।”

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए।

नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?