Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 308 नए मामले और 16 की मौत

गुजरात में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 308 नए मामले और 16 की मौत

0
2832

गुजरात में कोरोना वायरस का पहला मामला 19 मार्च को आया था और तब तक देश में करीब 200 के आस-पास मामले आ चुके थे लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में कोरोना की रफ्तार बेतहाशा बढ़ी है. आलम ये है कि गुजरात में गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4082 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 308 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 234 अकेले अहमदाबाद में हैं.

गुजरात में अब तक कोरोना से कुल 197 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कुल 308 मामले में से अहमदाबाद से सबसे बड़ी संख्या 234 की रही है. इसके अलावा सूरत में 31, वडोदरा में 15, आणंद में 11, पंचमहाल में 4, राजकोट, नवसारी, बोटाद में 3-3, गांधीनगर, भावनगर में 2-2 और महेसाणा, महिसागर में 1-1 मामले आए हैं.

गुजरात का अहमदाबाद शहर पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है और शहर का शायद ही कोई ऐसा भाग होगा जहां कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. अब तक अहमदाबाद में कोरोना के 2777 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत में 601 और वडोदरा में 270 मामले अब तक देखने को मिले हैं. इसके अलावा अब तक राजकोट में 58, आणंद में 71, भावनगर में 43, भरूच में 31, गांधीनगर में 38, पाटण में 17, बनासकांठा में 28 और पंचमहाल में 24 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/centers-big-decision-regarding-migrant-laborers-and-students-approval-to-return-with-conditions/