Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के कहर से गुजरात में त्राहिमाम, बीते 24 घंटे में 313 नए मामले और 17 की मौत

कोरोना के कहर से गुजरात में त्राहिमाम, बीते 24 घंटे में 313 नए मामले और 17 की मौत

0
3833

कोरोना संक्रमण का गढ़ बन चुका गुजरात की स्थिति कमो-बेस महाराष्ट्र की हो चली है. रोज बढ़ते नए मामलों ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 313 नए मामले सामने आए हैं और इस स दौरान 17 और लोगों की मौत होने की खबर है. इस तरह से गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 4395 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और कुल 214 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

गुरुवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताकिबक, गुजरात में 313 नए मामले में से अकेले 249 मामले अहमदाबाद से हैं. इस तरह से कोरोना का केंद्र बन चुका अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है. नए मामले में वडोदरा से 19, सूरत 13, गांधीनगर-पंचमहाल से 10-10, भावनगर से 4, आणंद-महेसाणा से 3-3 और अरवल्ली-दाहोद से 1-1 मरीज मिले हैं.

अगर अब तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या की बात करें तो अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 3026 मामले सामनने आए हैं जबकि 149 को अब तक इस जिले में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सूरत से 614, वडोदरा से 289, आणंद से 74, राजकोट से 58, गांधीनगर से 48, भावनगर से 47, पंचमहाल से 34, भरूच से 31, बनासकांठा से 28, बोटाद से 20, छोटा उदयपुर से 13, नर्मदा से 12 और महेसाणा से 11 कुल मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/no-wages-left-and-no-money-migrant-laborers-left-for-1200-km-home-in-42-degree-heat/