Gujarat Exclusive > गुजरात > स्थापना दिवस पर गुजरात में कोरोना का कोहराम, एक दिन में नए 326 मामले और 22 लोगों की मौत

स्थापना दिवस पर गुजरात में कोरोना का कोहराम, एक दिन में नए 326 मामले और 22 लोगों की मौत

0
1648

यूं तो तकरीबन पूरा देश कोरोना की जद में आ चुका है लेकिन गुजरात में इस वायरस का प्रकोप कुछ ज्यादा की घातक सिद्ध हो रहा है. शुक्रवार (1 मई) को गुजरात में स्थापना दिवस के दिन कोरोना का प्रकोप देखने को मिला. बीचे 24 घंटे में गुजरात में 326 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4721 हो गई.

वहीं बीते 24 घंटे में गुजरात में 22 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से कोरोना के कारण राज्य में अब तक 236 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है. अहमदाबाद ने 267 नए मामले आए हैं जिससे इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3293 हो गई है. वहीं सूरत में 26, वडोदरा में 18, महिसागर में 6, पंचमहाल में 3, बनासकांठा-बोटाद-गांधीनगर-कच्छ और पाटन में 1-1 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य में जहां अहमदाबाद में कोरोना के अब तक सर्वाधिक 3293 मामले आए हैं तो वहीं वडोदरा से 308 और सूरत से 644 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राजकोट में 58, आणंद में 74, भावनगर में 47, गांधीनगर में 49, बनासकांठा में 29, पंचमहाल में 37 और बोटाद में 21 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-green-and-orange-zones-to-be-granted-concessions-till-march-17-in-the-country/