Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 34 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 572 हुई

गुजरात में कोरोना के 34 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 572 हुई

0
584

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोरोना के 34 नये मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 572 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि नये मामलों में से 25 अहमदबाद से, पांच वडोदरा से, तीन भरूच से और पंचमहाल से एक केस सामने आया है.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है जो राज्य में अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक है. रवि ने बताया कि सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि अब भी संक्रमित 572 लोगों में से, 484 की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि आठ को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

सख्त होगी तालाबंदी

गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की पांच टीमें तैनात की जाएंगी. जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की दो-दो टीमें तैनात होंगी. वहीं सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक टीम तैनात की जाएगी. अहमदाबाद में दो, सूरत में दो और वडोदरा में एक टीम तैनात होगी. वहीं रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की चार कम्पनियां पहले से ही तैनात हैं. इसका मकसद लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cctv-cameras-installed-in-societies-will-be-checked-action-will-be-taken-against-violators-shivanand-jha/