Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 में आए कोरोना के 347 नए मामले, अहमदाबाद में अब तक 400 की मौत

गुजरात में बीते 24 में आए कोरोना के 347 नए मामले, अहमदाबाद में अब तक 400 की मौत

0
2288

नई टीम बनी, नए पदाधिकारी आए लेकिन गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति वैसी की वैसी ही है. लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसने गुजरात की रूपाणी सरकार की व्यवस्थाओं पर लगातार प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं. गुजरात में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8542 हो गई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिससे राज्य में कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 513 हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या में 400 अकेले अहमदाबाद से हैं.

राज्य में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए हैं जिसमें अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 268 पॉजिटिव केस हैं. इसके अलावा वड़ोदरा में 29, सूरत में 19, गांधीनगर में 10, पंचमहल में 4, भरूच-जामनगर-साबरकांठा में 3-3, आनंद-मेहसाणा में 2-2, अरावली-जूनागढ़-नर्मदा में 1-1 और भावनगर में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के अब तक 6086 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 400 लोगों की जान इस महामारी के कारण हो चुकी है. वहीं सूरत में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है, जबकि वडोदरा में 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा भावनगर और आणंद में 7-7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गांधीनगर में 5, पंचमहल में 4, बनासकांठा में 3, मेहसाणा-जामनगर-साबरकांठा-अरावली में 2-2 जबकि कच्छ-राजकोट-पाटन-बोटाद-खेड़ा-महिसागर और वलसाड में 1-1 व्यक्ति की जान गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-stranded-in-the-middle-home-is-not-coming-back-due-to-border-seal/