गांधीनगर: पाकिस्तान ने 35 भारतीय मछुआरों को भारतीय जलसीमा से गिरफ्तार कर लिया है. पाक का आरोप है कि यह मछुआरे पाकिस्थान की सीमा में कथित रूप से प्रवेश कर लिया था.
पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने मछुआरों के साथ उनकी 5 नौकाओं को भी जब्त कर लिया है. 35 Indian fishermen arrested
भारतीय जल सीमा से 35 मछुआरों को पाकिस्तान ने किया गिरफ्तार 35 Indian fishermen arrested
मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने बंदूक की नोंक पर जखौ के पास भारतीय जलसीमा में मछली पकड़ने के दौरान 35 से अधिक मछुआरों को उनकी नावों के साथ अगवा कर लिया. पोरबंदर और ओखा के मछुआरों को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एंजेसी अगवा कर कराची ले जा रही है.
10 दिनों के बीच में दूसरी घटना 35 Indian fishermen arrested
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों में पाकिस्तान द्वारा गुजरात के मछुआरों के अपहरण की यह दूसरी घटना है. 35 Indian fishermen arrested
इससे पहले 14 अप्रैल को पोरबंदर से एक नाव और छह मछुआरों को पाकिस्तान मरीन ने अपहरण कर लिया था. पाकिस्तान द्वारा जारी अपहरण के बाद भारत के मछुआरे दहशत की स्थिति पैदा हो गई है.
शक्ति सिंह गोहिल उठा चुके हैं आवाज
गौरतलब है कि शीलकालीन सत्र में गुजरात से कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में पाकिस्तानी जेलों में बंद मछुआरों का मुद्दा उठाया था. 35 Indian fishermen arrested
गोहिल ने कहा, “गुजरात की समुद्री सीमा पाकिस्तान के साथ जुड़ी है. जिसकी वजह से पाकिस्तानी नौसेना मछुआरों को गिरफ्तार करती है और उनकी नावों को जब्त कर लेती है.”
ऐसे मछुआरों को रिहा करवाया जाए और उनकी नौकाओं के साथ वापस लाया जाना चाहिए. गोहिल ने बताया कि 400 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान के कराची की केंद्रीय जेल में बंद हैं.
जबकि उनकी 1,100 नौका भी पाकिस्तान के कब्जे में है. इसलिए सरकार से मछुआरों की रिहाई और उनकी नावों को छुड़वाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rural-ahmedabad-lockdown/