Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बुर्किना फासो में मानवीय सहायता देने वाले काफिले पर हमला, 35 लोगों की मौत

बुर्किना फासो में मानवीय सहायता देने वाले काफिले पर हमला, 35 लोगों की मौत

0
357

अफ्रीकी देश पूर्वी बुर्किना फासो में अज्ञात बंदूकधारी ने मवेशी बाजार में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस अस्थिर देश में विशेष तौर पर हिंसक रहे सप्ताहंत में यह सबसे घातक हमला है. इसके अलावा एक अन्य हमले में भी 10 लोगों के मारे जाने की खबर है.

सरकारी बयान के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से, सनमातेंगा में एक अलग हमले में मानवीय सहायता देने जा रहे काफिले पर गोलीबारी की गई जिसमें पांच असैन्य नागरिकों और पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. इस हमले के बाद अनेक लोग लापता हैं. दोनों हमले शनिवार को हुए.

इस्लामी चरमपंथियों और उनसे लड़ रहे स्थानीय रक्षा समूहों और सेना से जुड़ी हिंसा बुर्किना फासो में बढ़ती जा रही है. करीब 2,000 लोगों की पिछले साल मौत हुई थी. सप्ताहंत में हुए इस हमले से एक दिन पहले ही उत्तरी हिस्से में 15 लोग मारे गए थे.

अधिकारियों का कहना है कि कोंपियेंगा प्रांत में शनिवार को मवेशी बाजार में हुए हमले को चरमपंथियों ने अंजाम दिया. हालांकि, एक पीड़ित का कहना है कि उसने हमलावरों की पहचान बुर्किनेब सेना के सदस्यों के तौर पर की है. एक सैन्य अधिकारी ने सेना का हाथ होने से इनकार किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manoj-tiwari-arrested/