Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना का कहर: 12 घंटों में 36 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना का कहर: 12 घंटों में 36 नए मामले, 3 मरीजों की मौत

0
1155

गुजरात में तालाबंदी और कई हॉटस्पोट को सील करने के बाद भी कोरोना का कहर जारी है. पिछले 12 घंटे में गुजरात में कोरोना के नए 36 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें अहमदाबाद से 15 और वडोदरा से 18 मामले सामने आए हैं. नए आकड़े सामने आने के बाद गुजरात में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 468 हो गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंति रवि ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी को मात देने वाले 10 लोगों को आज अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंति रवि ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज बनाया गया है पिछले 24 घंटे में 2045 लोगों की जांच की गई है. जबकि अभी तक पूरे गुजरात से 9763 लोगों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि आज 12 घंटे के बीच कोरोना से संक्रित तीन लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद गुजरात में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल गुजरात में कुल 468 मामले सामने आए हैं जिसमें से 402 एक्टिव हैं, 398 की हालत ठीक है, जबकि 4 को वेंटिलेटर पर रखा गया है 44 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nurses-fighting-day-and-night-against-corona-getting-inferior-quality-food-in-ahmedabad-hospital/