Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से अब तक 800 से ज्यादा मौतें, बीते 24 घंटे में 363 नए मामले

गुजरात में कोरोना से अब तक 800 से ज्यादा मौतें, बीते 24 घंटे में 363 नए मामले

0
2108

कोरोना संक्रमण का गढ बन चुका पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात में लगातार बढ रहे मामले राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. राज्य में संक्रमण की रफ्तार के साथ-साथ इस बीमारी के कारण मरने वालों संख्या भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है. राज्य में अब तक 800 से ज्यादा लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 13,273 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में गुजरात में 363 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से अहमदाबाद से अकेले 233 मामले हैं. हालांकि कोरोना से लड़कर विजय हासिल करने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक 5880 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

राज्य में अब तक कुल 166152 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 153242 नेगेटिव आए जबकि 12910 पॉजिटिव आए हैं. इन पॉजिटिव टेस्चट में से 52 वेंटिलेटर पर हैं और 6597 स्थिर हैं.

अहमदाबाद में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 9449 हो गई है. वहीं सूरत में 1227, वडोदरा में 750, गांधीनगर 198, भावनगर 114, बनासकांठा में 99, आनंद में 85, राजकोट में 82, अरावली में 93, मेहसाणा में 93, पंचमहल में 72, बोटाड में 56, महिसागर में 77, पाटण में 69, जामनगर में 46, साबरकांठा में 52, कच्छ में 61, गिर-सोमनाथ में 34, छोटा उदयपुर में 22, नर्मदा में 15, देवभूमि द्वारका में 12, जूनागढ़ में 15, नवसारी में 14, पोरबंदर में 5, सुरेंद्रनगर में में, मोरबी  में 2, तापी में 3, डांग में 2, अमरेली में 2 मामले सामने आए हैं