Gujarat Exclusive > गुजरात > बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना से 29 की मौत, 364 नए मामलों से मरीजों की संख्या 9 हजार पार

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना से 29 की मौत, 364 नए मामलों से मरीजों की संख्या 9 हजार पार

0
1861

गुजरात में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 364 नए मामले आने के साथ राज्य में रोगियों की संख्या 9,000 को पार कर गई है. राज्य में एकमात्र अमरेली जिला भी कोरोन की चपेट में आ गया है. हालांकि, वहां अभी एक मामला ही सामने आया है लेकिन इससे अब राज्य के सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

बीते 24 घंटे में आए 364 मामलों के साथ गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 9268 हो गई है. वहीं 29 लोगों के मरने साथ राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 566 हो गई है. राज्य में अभी भी 5140 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3562 लोगों को ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 292 नए मामले सामने आए हैं जबकि सूरत में 23 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा वडोदरा में 18, मेहसाना में 8, देवभूमि द्वारका में 7, भावनगर-जामनगर में 3-3, पाटन में 2, पंचमहल-बनासकांठा-गिर सोमनाथ-खेड़ा-महिसागर-अरावली जूनागढ़ और अमरेली में 1-1 सकारात्मक मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 6645 मामले सामने आए हैं. सूरत में 967, वडोदरा में 592, गांधीनगर में 142, भावनगर में 100, बनासकांठा में 82, अरावली में 76, आनंद में 80, राजकोट में 66, मेहसाणा में 67, महिसागर में 47, पंचमहल में 66, भरूच में 32 और बोटाद में 56 हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/if-thursday-fortune-fails-chudasama-will-have-to-quit/