Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 37 साल के एक्टर कुशल पंजाबी ने की खुदकुशी, सदमे में टीवी इंडस्ट्री और फैंस

37 साल के एक्टर कुशल पंजाबी ने की खुदकुशी, सदमे में टीवी इंडस्ट्री और फैंस

0
538

लव मैरिज, सीआईडी, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, कसम से जैसे कई मशहूर टीवी सीरिल्स में काम करने वाले टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने खुदकुशी की है. बीती रात घर पर कुशल का शव उनके घर में लटका हुआ मिला. कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी. उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं. आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

करणवीर बोहरा दी जानकारी

कुशल पंजाबी के निधन की शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे. करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था.”
”डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी… मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया.”

पुलिस को कुशल का सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल कर दी है. आगे की जांच जारी है.