Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 37,148 नए मामले, 587 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 37,148 नए मामले, 587 की मौत

0
1119

केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कल के मुकाबले आज नए कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कमी जरुर दर्ज की गई है, लेकिन मरने वालों की संख्या जैसी की तैसी बनी हुई है. देश में तेजी बढ़ते कोरोना के आतंक की वजह से अब भारत में कोरोना की वजह से मरने के वालों की संख्या अमेरिका को पछाड़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां भारत में बीते 24 घंटों में 587 लोगों की मौत हुई है. वहीं अमेरिका में कोरोना की वजह से 537 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 587 लोगों की मौत हुई है. आज आने वाले आकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 55 हजार 191 हो गई है. जबकि इस वायरस की वजह से अबतक देश में 28 हजार 84 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हो गई. जिसमें से 4,02,529 मामले एक्टिव हैं. जबकि 7,24,578 लोग कोरोना की खतरनाक बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना का बढ़ता कहर 

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक जोरों पर है. लगातार मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है जबकि रोज दर्ज होने वाले संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 998 नए मामले दर्ज किए गए जिससे गुजरात में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई. यह एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं सोमवार को 20 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई.

ताजा आंकड़ों के बाद गुजरात में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 49,439 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक राज्य में 35,659 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को 777 मरीज ठीक होकर घर लौटे. की मौत हुई है. वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा 2167 तक पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/oxford-university-corona-vaccine-news-2/