Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक दिन में कोरोना से 29 लोगों की मौत, 376 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

गुजरात में एक दिन में कोरोना से 29 लोगों की मौत, 376 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

0
1954

गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढता जा रहा है. रोज-रोज आए नए मामले की वजह से राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5804 को पार कर गई है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 259 पॉजिटिव मामले अहमदाबाद में पाए गए हैं. राहत की बात ये है कि अब तक राज्य में कोरोना के 1195 लोग इस बीमारी को हराकर घर जा चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 319 हो गया है.

अहमदाबाद से जहां सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं तो वहीं सूरत से 20 और वडोदरा से 35 नए मामले सामने आए हैं. उधर ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 319 हो गई है. मरने वालों की यह संख्या एक दिन के हिसाब से राज्य में अब तक की सर्वाधिक संख्या है. गुजरात में रविवार को भी 28 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई थी.