गुजरात में कोरोना संक्रमण पर तमाम कोशिशों के बावजूद लगाम नहीं लग पा रही है. रोज आ रहे नए मामले और मरने वालों के आंकड़े राज्य में स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है. इस बीच गुजरात में बुधवार को 380 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 6625 हो गई. वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत इस वायरस के चपेट में आने से हुई है.
बीते 24 घंटे में गुजरात में आए कुल 380 नए संक्रमित मामलों में से 291 मामले अहमदाबाद से आए हैं. इसके अलावा सूरत से 31 और वडोदरा से 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक गुजरात में कोरोना वायरस के कारण 396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब तक 1500 मरीज कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
उधर अहमदाबाद में कोरोना के कारण गंभीर होती स्थितो को लेकर मुंबई और दिल्ली के तीन शीर्ष डॉक्टरों की टीम अहमदाबाद आने वाली है जो यहां कि स्थिति का आकलन करेगी. इस टीम में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी शामिल होंगे. ये टीम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों को बेहतर सुझाव देगी.
मालूम हो कि जिले में कोरोना वायरस के बढते मामले को देखकर अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 7 से 15 मई तक दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. यहां तक कि सब्जी, फल और किराने का सामान बेचने वाली दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-delhi-government-ordered-the-people-of-markaj-to-recover-but/