Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 380 लोगों की मौत, दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले

बीते 24 घंटों में 380 लोगों की मौत, दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले

0
1284

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग 21 राज्यों के संग बातचीत करने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 380 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दर्ज होने वाले मामले के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय है. वहीं 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.43 लाख पार कर गई है. अब तक देश में कोरोना वायरस से 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे पायदान पर पहुंच गया है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मरीजों की संख्या 500 के पार दर्ज की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 514 मामले सामने आए. वहीं राज्य में पिछले एक दिन में 28 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हो गई.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना के मामले 24 हजार के पार पहुंच गए. अब तक राज्य में कोरोना के 24,104 मामले सामने आए हैं. वहीं 28 लोगों की और मौत के साथ गुजरात में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,506 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 339 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे के बाद डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की कुल संख्या 16672 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-health-minister-gets-corona-test-hospitalized/