राजधानी दिल्ली से गुजरात पुलिस की टीम एक आरोपी को भावनगर ला रही थी. इसी दौरान राजस्थान में पुलिस का वाहन हादसे का शिकार हो गई है. जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में 4 पुलिसकर्मियों सहित एक आरोपी भी सवार था. हादसे में पुलिसकर्मियों से सहित आरोपी की भी मौत हो गई. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त किया है.
हादसे की जानकारी सामने आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है.”
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वाहन दिल्ली से गुजरात की तरफ जा रहा था. इसी दौरान नेशनल हाइवे-8 के नीझर रोड के पास अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन पास में मौजूद पेड़ से भी जा टकराया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गुजरात पुलिस की टीम राजस्थान जाने के लिए रवाना हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
हादसे का शिकार हुए मृतक पुलिसकर्मियों के नाम
भीखुभाई बुकेरा, कांस्टेबल
शक्ति सिंह गोहिल, कांस्टेबल
मनसुख बलधिया, सिपाही
इरफान अगवान, कांस्टेबल
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-12-mlas-important-responsibility/