Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोराना संक्रमण का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, एक दिन में 49 की मौत और 441 नए मामले

गुजरात में कोराना संक्रमण का तेजी से बढ़ रहा ग्राफ, एक दिन में 49 की मौत और 441 नए मामले

0
1003

भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद तेजी से बढते जा रहे हैं और उतनी ही तेजी से गुजरात में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासतौर से गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों ने चिंता बढ़ा रखी है. मंगलवार शाम गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में बीचे 24 घंटे में 441 कोरोना के नए मामले आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है.

मंगलवार को जारी 441 नए मामले में से अहमदाबाद से सर्वाधिक 349 मामले सामने आए हैं. अब तक गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6245 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कुल 368 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अब तक 1381 लोगों इलाज कराकर घर जा चुके हैं.

राज्य में कुल कोरोना संख्या की बात करें तो अब तक अहमदाबाद में 4425 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं सूरत में 723, वडोदरा में 405, गांधीनगर में 79, भावनगर में 76, राजकोट में 62, बनासकांठा-पंचमहाल में 49-49 और महेसाणा में 42 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

मालूम हो कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आने के कारण अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आयुक्त विजय नेहरा दो हफ्ते के लिए होम क्वारेंटाइन में चले गए हैं. इसके बाद गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के उपाध्यक्ष और सीईओ मुकेश कुमार को नेहरा की वापसी तक एएमसी का प्रभार सौंपा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-commissioner-vijay-nehra-to-stay-in-home-quarantine-for-two-weeks-after-contact-with-corona-infected/