Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 48 हजार 661 नए मामले, 705 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 48 हजार 661 नए मामले, 705 की मौत

0
1106
  • देश में बढ़ा कोरोना का कहर

  • संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब

  • 700 से ज्यादा लोगों की एक दिन में मौत

देश में कोरोना (Corona)का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब पहुंच गई है.
इस बीच जहां हर दिन नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
वहीं मरने वालों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना की वजह से 7 00 सै ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

देश में कोरोना संक्रमितों संख्या 14 लाख के करीब

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 48 हजार 661 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गई है.
इसमें से 4 लाख 67 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले है. जबकि 8 लाख 85 हजार 577 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों की माने तो बीते 24 घंटों में 705 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है.
जिसमें बाद देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हजार 63 हो गई है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

देश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
हालात ये हैं कि गुजरात में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 2300 के पार पहुंच गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1081 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस घातक वायरस से पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है.
जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-death-in-guj-cross-2300/