Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के अब तक 5 मामलों की पुष्टि, पान की दुकानों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश

गुजरात में कोरोना के अब तक 5 मामलों की पुष्टि, पान की दुकानों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश

0
1459

कोरोना वायरस देश के कई हिस्सों में अपने पांव पसारता जा रहा है. अब तक देश में 200 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि चार लोगों की इस वायरस से अब तक मौत हो चुकी है. वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले सामने आए और अब गुजरात में कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है. अब तक गुजरात में अहमदाबाद से दो जबकि राजकोट, सूरत और बडोदरा से एक-एक मामले सामने आए हैं.

इसी बीच अहमदाबाद नगर निगम ने राज्य नागरिकों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नहर ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने शहर के सभी पान की दुकानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. समझा जा रहा है कि नगर निगम ने यह फैसला जिले में अचानक से पाए गए दो मामलों को ध्यान में रखकर लिया है.

वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिविल अस्पताल में इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अहमदाबाद में 900 से अधिक लोगों को अलग में रखा गया है. उधर कोरोना वायरस के मामले को ध्यान में रखते हुए राजकोट और सूरत में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही लोगों को सावधान करने के आदेश दिए गए हैं.

गुजरात सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए रविवार को गुजरात राज्य परिवहन निगम की बसों को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही कोरोनर की वजह से राज्य में 31 मार्च तक सभी प्रमुख मंदिरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सोमनाथ, द्वारका, अंबाजी, पावागढ़, डाकोर, अक्षरधाम, चोटिला शामिल हैं. इसके अलावा आगंतुकों को अन्य छोटे मंदिरों में ना जाने का निर्देश दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-havoc-rupani-government-in-action-announced-to-shut-down-st-corporation-bus-on-sunday/