अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शहर को जोड़ने वाले सभी पुलों को बंद कर दिया गया था. तालाबंदी के चौथे चरण के आखिरी दिन और अनलॉक के पहले दिन अहमदाबाद नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के सभी पुलों को खोलने का निर्णय लिया था. हालांकि एएमसी के फैसले के बाद भी सभी 5 पुलों बंद दिखाई दे रहे हैं.
लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन अहमदाबाद नगर आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. जिसमें सभी पुलों को सुबह 7 बजे खोलने का निर्णय लिया गया था. लेकिन फिर भी शहर के पांचों प्रमुख पुल आज भी बंद दिखाई दे रहे हैं. अहमदाबाद शहर के कोट इलाकों में कोरोना के बढ़ते खतरा के बाद सरदार ब्रिज, दधीचि ब्रिज, अंबेडकर ब्रिज, इंदिरा ब्रिज और गांधी ब्रिज को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब खोलने का फैसला करने के बाद भी पुलों को नहीं खोलने पर एएमसी की लापरवाही सामने आई है. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो खुद ही बैरिकेड्स हटाकर आना जाना शुरू कर दिया.
गौरतलब हो कि अहमदाबाद में चौथे चरण के लॉकडाउन में केवल दो पुलों को चालू रखा गया था. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब अहमदाबाद शहर के सभी पुलों को चालू करने से लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lord-jagannaths-rath-yatra-will-come-out-from-sagadi-decision-in-meeting-of-trustees/