प्रवासी मजदूरों को लेकर खराब खबरों के आने का सिलसिला जारी है. अब खबर है कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शनिवार देर रात ट्रक पलटने से 5 मज़दूरों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में 13 मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये सभी मज़दूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश लौट रहे थे. ये मजदूर आम के ट्रक में छिपकर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे. इस दौरान ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. लॉकडाउन के चलने परिवहन की व्यवस्था न होने की वजह से ये मजदूर आम के ट्रक में छिपकर हैदराबाद से झांसी जा रहे थे. तभी नरसिंहपुर जिले के पाठा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस हादसे में पांच मज़दूरों की जान चली गई.
हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफ़र किया गया है. अन्य 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घायल मज़दूरों में से एक को कुछ दिन से सर्दी खांसी की परेशानी थी जिसके चलते मृतकों सहित सभी के कोरोना सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कलेक्टर ने इस घटना में पांच मज़दूरों की मौत की पुष्टि की है. मालूम हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-china-clashed-at-border/