Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 95

गुजरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 95

0
2817

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस से पिछले 12 घंटों में पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रामण रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हो गई है. गुजरात की स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि बुधवार को चार लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई जबकि वलसाड के एक व्यक्ति की मौत सूरत के एक अस्पताल में हुई. उन्होंने बताया कि वलसाड के 21 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर भी था.

अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा में कार्यरत दो निजी डॉक्टर सहित एलजी अस्पातल के 30 डॉक्टर्स को राजपथ क्लब में क्वारंटाइन में रखा गया है. यहां कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर सहित कुल 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 1200 पर पहुंच चुकी है. अहमदाबाद के मनपा उपायुक्त समेत 15 से भी ज्‍यादा कर्मचारी व शहर के पुलिस अधिकारी समेत 32 पुलिस कर्मचारी तथा कोरोना मरीजों की चिकित्सा में लगे 30 डॉक्टर सहित 50 से भी अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/94-new-corona-cases-in-gujarat-number-of-infected-reached-2272-in-last-12-hours/