Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तब्लीगी जमात के 5 लोग नोएडा के एक गांव से गिरफ्तार, सूचना छुपाने के आरोप में धरे गए

तब्लीगी जमात के 5 लोग नोएडा के एक गांव से गिरफ्तार, सूचना छुपाने के आरोप में धरे गए

0
1329

तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों से जुड़ी खबरें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब खबर है कि नोएडा में यूपी पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वे लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से निकलकर नोएडा के बेगमपुर गांव में काफी दिनों से रह रहे थे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम वसीम, नूरहसन, कासिम, इमरान और दीवान बताए जा रहे हैं.

पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वे बिना सूचना के गांव में रह रहे थे और बाकायदा गांव में खुलकर घूम भी रहे थे. तब्लीगी जमात के इन लोगों पर लॉकडाउन के नियनों का उल्लंघन करने का आरोप है. उनके इस कार्य से गांव के अन्य लोगों मे भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की पूरी संभावना थी.

मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को लेकर तब्लीगी जमात पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. राज्यों की सरकारें कोरोना के तेजी से फैलने के लिए जमात को जिम्मेदार ठहराती रही हैं. इसको लेकर योगी सरकार काफी सख्त कार्रवाई भी की है. अब तक कई जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इससे पहले प्रयागराज में कई जमातियों को गिऱफ्तार किया जा चुका है. ये विदेशी जमाती बिना सूचना दिए इलाका में रह रहे थे. वहीं इसको मदद करने के आरोप में इलाहाबाद के प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-directs-to-open-industries-in-up/