Gujarat Exclusive > गुजरात > बीते 24 घंटों में गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 539 नए मामले, 20 की मौत

बीते 24 घंटों में गुजरात में दर्ज हुए कोरोना के 539 नए मामले, 20 की मौत

0
2086

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन 500 से ज्यादा दर्ज की जा रही है. चीनी के वुहान निकलने वाले वायरस ने दुनिया भर के लाखों लोगों को संक्रमित किया है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 539 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 20 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 539 नए मामले के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हजार 7 सौ को पार कर चुकी है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 1639 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 1,639 लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा मृत्यु 1,312 दर्ज की गई है. जबकि सूरत में 126, वडोदरा में 47, भावनगर में 13, पंचमहल में 15, आणंद में 13 और मेहसाणा में 10 लोगों की जान गई है.

अहमदाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,564 हो गई है. जबकि सूरत में 3,057, वडोदरा में 1,813, गांधीनगर में 548, मेहसाणा में 209, भावनगर में 189, राजकोट में 181, बनासकांठा में 163 और पाटन में 140 मामले दर्ज किए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhojpuri-actor-khesarilal-accuses-bollywood-of-nepotism/