Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 54 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 432 पहुंची

गुजरात में कोरोना के 54 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 432 पहुंची

0
910

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 432 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि कोरोना के लेकर नियमित अपडेट देते हुए बताया कि अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है.

उन्होंने बताया कि 432 रोगियों में से, 379 अभी संक्रमित हैं. इनमें से 376 की हालत स्थिर है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है. रवि ने कहा कि शनिवार को एक और मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में अब तक 34 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस घातक संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरत के हॉटस्पॉट इलाकों में 24 घंटो में 1593 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 124 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये है. अभी तक प्रदेश में कुल 8331 व्यक्तियें की कोरोना की जांच की गई है. जिसमें से 432 लोग कोरना पॉजिटिव मिले है. जबकि 7617 लोग नेगेटिव आये है. जबकि 282 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जयंति रवि ने बताया कि कोरोना से अभी तक अहमदाबाद 7, सूरत में 4, वड़ोदार 2, गाँधीनगर 1, भावनगर 2, पोरबंदर 1, पंचमहाल 1 और जामनगर 1 व्यक्तियों क मौत हुई है. प्रदेश में होम कोरोन्टाइन 10735, सरकारी करोन्टाइन में 1135 और प्राइवेट कोरन्टाइन में 172 लोग है.

 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankracharya-on-corona-virus-epidemic/