Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में बड़ा हादसा: गैस रिसाव से 6 की मौत, 25 मजदूरों की हालत गंभीर

सूरत में बड़ा हादसा: गैस रिसाव से 6 की मौत, 25 मजदूरों की हालत गंभीर

0
673

सूरत: डायमंड सिटी सूरत से बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है. सचिन डीआईडीसी में मौजूद विश्व प्रेम डाइंग और प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर से गैस रिसाव से छह मिल श्रमिकों की दम घुटने से मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक की हालत गंभीर है. मिल रही जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सभी मजदूर सचिन जीआईडीसी में राजकमल चौकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर खड़े केमिकल टैंकर से 8-10 मीटर दूरी पर सो रहे थे. टैंकर का ड्रेनेज पाइप अचानक लीक हो गया और गैस लीक हो गई, जिससे सो रहे मजदूर और मिल मजदूरों पर इसका भयंकर असर हुआ. बताया जा रहा है कि केमिकल के हवा में फैलने की बाद कई लोग बेहोश हो गए. फिलहाल इन सभी मजदूरों समेत मिल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल और सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

नए सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक प्रभारी ओमकार चौधरी ने कहा कि घटना की गंभीरत को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिसिन, सर्जरी और एनेस्थीसिया सहित सभी डॉक्टरों को बुला लिया गया है. सूरत सिविल अस्पताल के इंचार्ज सुपरिटेंडेंट डॉ.ओमकार चौधरी ने बताया कि सूरत के सचिन इलाके में गैस लीक की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. हमारे पास 6 लोग मृत लाए गए और 20 लोग ज़िंदा लाए गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू की है. सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने कहा कि घटना सुबह करीब 4:25 बजे की है. मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उधर पुलिस भी मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vibrant-gujarat-summit-postponed/