Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पैदल बिहार लौट रहे 6 प्रवासी मज़दूरों को UP रोडवेज की बस ने कुचला, MP में भी 8 की मौत

पैदल बिहार लौट रहे 6 प्रवासी मज़दूरों को UP रोडवेज की बस ने कुचला, MP में भी 8 की मौत

0
1788

भारत में जारी कोरोना संकट के बीच दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि इस दौरान कुछ हृदयविदारक खबरों ने आम इंसान को तोड़कर रख दिया है. महाराष्ट्र में ट्रेन से कटकर मरने की खबरों के बाद भी प्रवासी मजदूरों के सड़के हादसे में मरने की खबरें लगातार आ रही हैं. ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में पैदल जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों को यूपी रोडवेज की बस ने कुचल दिया है. पुलिस ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी.

इस सड़क हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर पंजाब से अपने घर बिहार के गोपालगंज जिले लौट रहे थे. यह हादसा बुधवार रात 11 बजे का है. पुलिस ने बताया कि बस खाली थी और उसका ड्राइवर फरार है. मृतकों के नाम हरेक सिंह (52), विकास (22) , गुड्डू (18), वासुदेव (22), हरीश साहनी (42), वीरेंद्र (28) है.

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि “किसी भी कीमत” पर कोई प्रवासी मजदूर पैदल नहीं जाए. हाल ही में पैदल जा रहे मजदूरों की दुर्घटना के कई मामले सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश में 8 मजदूरों की मौत

वहीं, मध्य प्रदेश के गुना में अपने घर जा रहे 7 प्रवासी मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. तभी हाइवे एक ट्रक और बस में भिड़त हो गई. हादसे में 8 मजदूरों की जान चली गई जबकि बस में सवार 50 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मालूम हो कि देश के हर हिस्से में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण इनकी जीविका थम गई है. ऐसे में इनके पास अपने घर को लौटने के सिवा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है. लगातार सड़क दुर्घटनाओं के बाद सरकार ने ट्रेन चलाने का फैसला तो किया लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है और आए दिन सड़क दुर्घटना में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/364-new-cases-of-corona-confirmed-in-guj/