Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगी आग, 7 कोरोना मरीजों की मौत

गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगी आग, 7 कोरोना मरीजों की मौत

0
864

अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में मौजूद श्रेय अस्पताल में पिछले दिनों आग लगने की वजह से कोरोना का इलाज कराने वाले 8 मरीजों की मौत हो गई थी.

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से जहां होटल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में आग लगने की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई.

जबकि कई लोग आग की वजह से बुरी तरीके से झुलस गए.

स्वर्णा पैलेस होटल में लगी आग 

मिल रही जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में आज सुबह जबरदस्त आग लग गई. इस कोविड 19 सेंटर में 40 मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था.

लेकिन आज सुबह अचानक इस सेंटर आग लग गई. आग लगने की इस में 7 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- जब जब देश भावुक हुआ फाइलें हुईं गायब

मामला सामने आने के बाद सीएम ने दिया जांच का आदेश

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वीईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

साथ ही साथ उन्होंने हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुख 

हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जगन मोहन रेड्डी से बातबीच कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

उन्होंने इस मामले को लेकर एक ट्वीट कर दुख का इजहार करते हुए कहा कि “हादसे में अपने परिजन को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. हादसे में घायल हुए लोग जल्दी स्वस्थ हो जाए ऐसी प्रार्थना करता हूं. मैं इस मामले को लेकर सीएम से बातचीत की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-cases-near-70k/