Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के 8 दिग्गज कलाकार भाजपा में हुए शामिल, सीआर पाटिल ने किया स्वागत

गुजरात के 8 दिग्गज कलाकार भाजपा में हुए शामिल, सीआर पाटिल ने किया स्वागत

0
558

गांधीनगर: गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसकी वजह से बीजेपी मतदाताओं पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इसी रणनीति के तहत गुजराती कला जगत के कुछ कलाकारों ने आज गांधीनगर में स्थित भाजपा दफ्तर कमलम पहुंचकर भगवा रंग धारण कर लिया.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी में जाने-माने चेहरों को शामिल कर रही है. इस पहल को आगे बढ़ाते हुए आज गुजराती कला जगत के लगभग 8 कलाकार भाजपा में शामिल हो गए.

प्रसिद्ध गुजराती अभिनेत्री ममता सोनी, गुजराती फिल्म विटामिन-सी की अभिनेत्री भक्ति कुंबावत सहित अभिनेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और गोरधन झडफिया की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा में शामिल हुए कौन-कौन कलाकार

ममता सोनी, भक्ति कुंबावत, कामिनी पटेल, हेमांग दवे, हेतलभाई ठक्कर, प्रशांत बारोट, सनी कुमार, ज्योति शर्मा और फाल्गुनी रावल भाजपा में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है कि 2019 में भी बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत गुजरात के मशहूर कलाकारों को पार्टी का सदस्य बनाया था. तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने भजन गायक हेमंत चौहान, लोक गायिका संगीता लाबड़िया, वॉयस ऑफ रफी बंकिम पाठक और किंजल दवे सहित कलाकारों को पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-reprimands-the-central-government/