Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 यात्रियों की मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 यात्रियों की मौत

0
262

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसें आपस में टकरा गईं. एक डबल डेकर बस को पीछे से दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 25 पर हुई, जिसमें 8 यात्रियों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकांश निजी डबल डेकर बसें यात्रियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती हैं. हादसा उस समय हुआ जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे की बस को पीछे से तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी.

इस हादसे में डबल डेकर बस में सवार 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बाराबंकी पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मृतकों के परिजनों को खबर भेजी जा रही है.

इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-425/